जनतंत्र चैनल के मालिक अमित वैद्य गिरफ़्तार
खबर आ रही है कि जनतंत्र चैनल के मालिक अमित वैद्य को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक़ अमित वैद्य पर बुलंदशहर के थाना अनूपशहर में मुक़दमा दर्ज है और इसी मामले में वो वांछित थे। इस मुक़दमे में चैनल के कई अन्य मीडियाकर्मी वांछित हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि बुलंदशहर एसओजी प्रभारी सुधीर त्यागी और उनकी टीम ने जनतंत्र टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित वैद्य को दिल्ली के छतरपुर से गिरफ़्तार किया।
बुलंदशहर पुलिस ने गिरफ़्तारी की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि जनतंत्र टीवी के मालिक अमित वैद्य समेत 6 के खिलाफ संगीन केस दर्ज है। जनतंत्र चैनल के नोएडा ऑफ़िस के एक पत्रकार की भी पुलिस तलाश कर रही है। पता चला है बुलंदशहर का टीवी रिपोर्टर भी इस केस में फरार है।
सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली के कारोबारी पर इन लोगों ने किया था झूठा केस। 20 लाख रुपए ऐठनें की साज़िश में झूठा केस किया गया था। पीड़ित कारोबारी की शिकायत अनूपशहर में दर्ज हुआ था मुकदमा। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।