अमित वैद्य गिरफ्तारी प्रकरण : कुल छह लोग हैं आरोपी, देखें एफआईआर
जनतंत्र न्यूज चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित वैद्य समेत कुल छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट बुलंदशहर के अनूपशहर पुलिस स्टेशन में दर्ज है. ये एफआईआर दिल्ली निवासी सुमित वालिया ने दर्ज कराई है.
एफआईआर में सुमित वालिया ने जो कहानी बताई है उसके मुताबिक अमित वैद्य दिल्ली में कोई निर्माण करा रहे थे जिसकी शिकायत की गई. प्रशासन ने पहले निर्माण स्थल सील किया और बाद में निर्माण को अवैध घोषित करते हुए ध्वस्त कर दिया. आरोप है कि इसी के बाद से अमित वैद्य और उसके साथ के लोग सुमित वालिया से रंजिश रखने लगे.
वालिया ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा तक अनूपशहर थाने में दर्ज करा दिया गया. यही नहीं, घर में घुसकर मारपीट करने, महिलाओं से अभद्रता करने समेत कई अन्य आरोप भी अमित वैद्य व इनके लोगों पर लगाए गए हैं.
जिन लोगों को आरोप बनाया गया है उनके नाम हैं- अमित वैद्य, अनिल राठौड़, मनीष शर्मा, गौरव शर्मा, गौरव अग्रवाल, सतेंद्र भाटी व कुछ अज्ञात व्यक्ति.
देखें एफआईआर में क्या धाराएं हैं, पूरी कहानी क्या है-